
आगरा, ३० अक्टूबर 2020
द नेशन एज संस्था द्वारा आज आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क बुक सेट का वितरण किया गया I वितरण दो विद्यालय, बी एस पब्लिक स्कूल , लोहामंडी, आगरा और सेंट लर्निंग कान्वेंट स्कूल, शीतला गली, आगरा में किया गया I दोनों विद्यालयों में करीब २५ बच्चों को निशुल्क बुक सेट दिए गए I बुक सेट वितरण में प्रशांत सेठी , मोहित मल्होत्रा, हिमांशु जैन, शैलेन्द्र कुमार सिंह, राजुल माथुर, ऋषभ अग्रवाल, प्रियंका भटनागर, दिव्यांशु बंसल आदि का प्रमुख रूप से सहयोग रहा I
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. साक्षी बैजल, सदस्य बाल अधिकार संरक्षण, उत्तर प्रदेश सरकार, पार्षद पंकज माहौर, राहुल महाजन, नितिन महाजन, मनुज सिंघल, विकास शर्मा, मोहित मल्होत्रा, रति मेहरोत्रा, श्री किशन शर्मा, अनीता मेहरोत्रा, अनिल मेहरोत्रा, सतेंद्र अग्रवाल, स्कूल इंचार्ज स्वाति शर्मा, रुपाली बर्मन, चंचल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे I
राष्ट्रीय पोषण माह
हमारी सरकार ने राष्ट्रीय जनहित को ध्यान में रखते हुए जनजागरण के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण माह मनाने का निर्णय8 मार्च 2018 लिया व प्रथम राष्ट्रीय पोषण माह पूरे देश में 24 जुलाई 2018 से इसकी शुरुआत की व इसके जनजागरण की जिम्मेदारी सरकारी विभागों के साथ स्कूलों व एन जी ओ को भी सौपी |
इस जनजागरण कड़ी में द नेशन एज का भी दायित्व बन जाता है कि सरकार की इस महत्वपूर्ण सराहनीय कार्य में सक्रिय योग दान दे |
पोषण से तात्पर्य एक ऐसे संतुलित आहार से है जिसमें शर्करा (कार्बोहाइड्रेट) वसा जल तथा प्रोटीन समुचित मात्रा में हो जो शरीर को स्वस्थ व शारीरिक वृद्धि के साथ ही साथ मानसिक वृद्धि में भी सहायक हो लेकिन यदि बच्चों किशोरियों व गर्भवती महिलाओं व अन्य को सन्तुलित आहार नहीं मिलता है तो वे कुपोषण का शिकार हो जाती है हमारे देश को कुपोषण जैसी बिमारी से बचाना है तो हमें उन्हें पोषण संबंधी खाधपदार्थ के बारे में जान कारी देनी होगी साथ ही साथ उन्हें सरकार की मदद से व अपने व्यक्ति गत सामर्थ्य के आधार पर उनकी मदद भी करनी होगी |
द नेशन एज ने घर घर जाकर स्कूलों में प्रदर्शन कर व आवश्यक खाधपदार्थ व दवाई उपलब्ध कराकर सहयोग करने का निर्णय लिया है
आयरन ,विटामिन की गोलियां बाटने डाक्टर की सलाह के आधार पर व पोषण के बारे में समुचित जानकारी दिलवाने की समुचित व्यवस्था करने का निर्णय आप सबके सहयोग से लिया गया है इस पुनीत कार्य में हम सबका सहयोग प्रार्थनीय है
द नेशन एज ने किचन गार्डनिंग के बारे में जानकारी देने का भी फैसला लिया है | किचन गार्डनिंग मतलब रसोई घर में प्रयोग की जाने वाली आवश्यक सामग्रियों को अपने ही घरों में गमलों में पौधे लगा कर उपलब्ध करना इससे समय व पैसो की बचत भी होगी व शुद्ध व सस्ती वस्तुऐं घर पर ही उपलब्ध हो जायगी घर का वजट भी नहीं बिगडेगा और आप किसी पर निर्भर भी नहीं रहेंगी |
आप अपने घरों में धनिया पोदीना टमाटर तोरई लोकी करेला पालक मैथी गोभी आदि गमलों में लगा कर दैनिक हरी सब्जियां प्राप्त कर सकती है और आत्मनिर्भर होने का उदाहरण भी पेश कर सकती है |



































